चम्बा : सड़क से नीचे लुढ़की कार, महिला की मौत, पिता और पुत्र घायल।
चम्बा, 8 अक्टूबर 2021
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहें हैं। आज जिला के चम्बा सेरी मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार में सवार महिला की मौत तथा पिता एवं उसके पुत्र को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान इंद्रो पत्नी तिलक निवासी गांव मनोग ग्राम पंचायत कुम्हारका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रो अपने पुत्र अनिल और पति तिलक के साथ गुरुवार रात कार में सवार होकर जा रही थी। जब कार उटीप के पास पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। तीनों को खाई से निकालकर मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इंद्रो को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तिलक को उपचार के लिए टांडा रेफर कर दिया गया है। बेटा अनिल मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचाराधीन है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।