मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह ने भरा नामांकन, ब्रिगेडियर खुशाल को लेकर ये बोली प्रतिभा सिंह
मंडी 8 अक्टूबर 2021
मंडी लोकसभा सीट के लिए आज कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने नामांकन पत्र भर दिया है। दल बल के साथ आज प्रतिभा सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर नामांकन भरा। प्रतिभा सिंह के साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जूलुस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। इसके बाद ऐतिहासिक सेरी मंच से विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझ पर विश्वास जताया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।
ब्रिगेडियर को लेकर ये बोली प्रतिभा सिंह
उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कारगिल युद्ध में जो सराहनीय कार्य किया उसके लिए वे भी उनकी सराहनी करती हैं लेकिन इस बार वे उनके समक्ष एक राजनैतिक प्रतिद्वंदी के रूप में है। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ही यह तय करेगी कि उन्होंने किसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनना है।