दो से दस अप्रैल तक होगा माँ चिंतपूर्णी चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 22 Second
THE NEWS WARRIOR
23/03/2022

दो से दस अप्रैल तक होगा माँ चिंतपूर्णी  में चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन

करीब 450 पुलिस कर्मी व गृहरक्षक सुरक्षा व्यवस्था के तहत किए जाएगे तैनात

 चार सेक्टर में बांटा गया है मेला क्षेत्र को

चिंतपूर्णी:-

दो से दस अप्रैल तक होगा माता श्री चिंतपूर्णी  में चैत्र नवरात्र मेलों का आयोजन। एस.डी.एम अम्ब मेला अधिकारी होंगे। डी.एस.पी अम्ब को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा.अमित कुमार शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए चिंतपूर्णी सदन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

मेला क्षेत्र को बांटा गया है चार सेक्टर में 

डा.अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर एक शिव मंदिर भरवाईं से मिरगू बैरियर तक, सेक्टर दो मिरगू, चिंतपूर्णी सदन से पुराना बस अड्डा व तलवाड़ा बाईपास तक, तीसरा सेक्टर डी.एफ.एम.डी, अस्पताल, समनोली बैरियर से तालाब तक तथा चौथा सेक्टर मंदिर प्रवेशद्वार से दर्शन स्थल, मुंडन स्थल, लिफ्ट, लक्कड़ बाजार से शंभू बैरियर तक होगा।

करीब 450 पुलिस कर्मी व गृहरक्षक सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए किए जाएंगे तैनात

मेलों में करीब 450 पुलिस कर्मी व गृहरक्षक सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध होगा। नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डी.एफ.एम.डी के स्थान पर लाइन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे वहीं ढोल नगाड़े बजाने पर भी प्रतिबंध होगा।

तीन जगह मिलेगी दर्शन पर्ची

श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी। यह पर्ची चिंचतपूर्णी सदन, नया बस अड्डा तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकती है। श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चिंतपूर्णी अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं दी जाएंगी।

लंगर नहीं लग सकेंगे सड़क किनारे 

अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार ने मेले के दौरान जलशक्ति विभाग को समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए डीएफएससी ऊना की टीम को मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि पालीथीन के प्रयोग को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सराय में लंगर लगाया जा सकेगा। सड़क किनारे लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस कर्मी व गृहरक्षक रहेंगे तैनात 

भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए मंदिर परिसर गेट नंबर एक व दो लुधियाना सराय और लिफ्ट के नजदीक पुलिस कर्मी व गृहरक्षक तैनात रहेंगे। मेले के दौरान दुकानदारों को जिम्मेदारी समझते हुए भिक्षा मांगने वालों को अपनी दुकानों के आगे रुकने नहीं देना चाहिए। बैठक में अम्ब के एसडीएम मनेश कुमार यादव, मंदिर अधिकारी रोहित जालटा, एसीएफ समिराज, एसडीओ राज कुमार जसवाल, एसएचओ कुलदीप सिंह, एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर दर्शन सिंह, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड धीरज शर्मा, बीएमओ राजीव गर्ग, बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा, ट्रस्टी व प्रधान ग्राम पंचायत छपरोह शशि बाला व पंचायत मुईन एश्वर्या शर्मा मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े ……………………………..

आम आदमी पार्टी: मंडी में रोड शो में भीड़ जुटाने की कवायद शरू, जाने कौन-कौन होगा पार्टी में शामिल 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुष्कर सिंह धामी ने ली दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Spread the love THE NEWS WARRIOR 23/03/2022 दूसरी बार ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ पहली बार खटीमा सीट से बने थे विधायक उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने धामी देहरादून:- पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह […]

You May Like