0
0
Read Time:55 Second
हमीरपुर : 11वीं कक्षा के छात्र की खड्ड में डूबने से हुई मौत, बड़सर का है मामला
20 सितंबर 2021
जिला के बड़सर से एक 11वीं कक्षा के छात्र की खड्ड में डूबने से मौत की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग युवक जिसका नाम लक्ष्य कुमार आयु 16 वर्ष जोकि ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। शाम को दोस्तों के साथ खड्ड में नाहने गया था। नहाते समय युवक पानी में अपना संतुलन खो बैठा और डूब गया। युवक के दोस्तों ने भी बचाने की कोशिश की परन्तु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की पुष्टि एस एच ओ मस्तराम नायक ने की है।