शादीशुदा युवक के साथ करा दी नाबालिग की शादी, बिलासपुर के झंडूता का है मामला।
बिलासपुर, 17 सितंबर : जिला में बीते कुछ दिन पहले बाल विवाह का एक मामला सामने आया है। इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से मिली। जानकारी के मुताबिक विकासखंड झंडुत्ता के एक गांव में नाबालिगा की शादी कर दी। जिस युवक के शादी हुई वह बालिग है और पहले से ही शादीशुदा है।
ये बोले चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक
चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक रविंद्र कुमार ने जानकारी कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु स्थानीय समुदाय का सहयोग एवं भूमिका महत्वपूर्ण है। अगर किसी को भी अपने आसपास ऐसा कोई मामला मिलता है, जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, मारपीट, गुमशुदा या घर से भागे हुए बच्चे ऐसे बच्चे जिन्हें मेडिकल वह देखरेख की आवश्यकता है, तो 1098 के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा सकती है। लाइन चाइल्ड लाइन 24 घंटे व सातों दिन निशुल्क सेवा के लिए तैयार है, जिसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चों से जुड़ी समस्याएं बताई जा सकती है।
स्थानीय पुलिस की सहायता से बच्ची को किया गया रेस्क्यू।
इसकी सूचना चाइल्डलाइन टीम को मिली तुरंत स्थानीय पुलिस की सहायता से बच्ची को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति बिलासपुर के समक्ष आगामी कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।