इग्नू में बैचलर/ मास्टर डिग्री तथा डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश 11 अक्टूबर 2021 तक.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा पी0जी0 डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश (Admission) की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ा दी है। इग्नू के AICTE approved दो वर्षीय एम0बी0ए0 कार्यक्रम में बिना प्रवेश परीक्षा, सीधे Admission की प्रक्रिया भी चल रही है।
एम0बी0ए0 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री (50 प्रतिशत सामान्य तथा 45 प्रतिशत आरक्षित श्रेणी) होनी चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र प्रवेश के लिए अब 11 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of fresh admission in various Master Degree, Bachelor Degree, Diploma and PG Diploma programmes for the academic session July, 2021 till 11th October, 2021. Admission process for direct admission (without entrance exam) in AICTE approved 2 years MBA Programme of IGNOU has also been started. The eligibility for admission in MBA Programme is Bachelor’s Degree in any stream with 50% marks for General and 45% for Reserved Category from any recognized University/Institution. Link for online admission is available on IGNOU Website: www.ignou.ac.in The aspirants of higher education through IGNOU programmes may now apply upto 11th October, 2021. For more information, student may contact nearest IGNOU Study Centre or IGNOU Regional Centre Shimla telephone No. 0177-2624612.