0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
कांग्रेस उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, चुनाव से तो भाजपा भाग रही थी : राठौर
शिमला, 28 सितंबर 2021
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार थी और आगे भी रहेंगी। चुनाव से तो भाजपा भाग रही थी और चुनाव आयोग पर चुनाव न करवाने का दबाव बनाया जा रहा था। परन्तु आज फैसला लिया गया है तो चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह बहुमत से जीतेगी। कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। प्रदेश की जनता भाजपा से पूरी तरह त्रस्त है। कांग्रेस के एजेंडे में मंहगाई, बेरोजगारी, मुख्य मुद्दे रहेंगे।प्रदेश का प्रत्येक वर्ग बीजेपी से परेशान हैं। किसानों बागवानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।