Video -सपना चौधरी के बेटे का नाम अनाउंस , बोली : जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा इसलिए तेरा नाम
viral – हरियाणा से संबंध रखने वाली पॉपुलर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर एक तगड़ी साइन फॉलोइंग है। उनके प्रशंसकों द्वारा उनके अंदाज को काफी पसंद किया जाता है। हरियाणा में उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल सपना चौधरी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थी। बताते चलें कि आज एक साल के बेटे का जन्मदिन है इस अवसर पर अपने बेटे नाम भी अनाउंस कर दिया है।
View this post on Instagram
सपना चौधरी द्वारा एक वीडियो जारी करते हुए अपने बेटे का नाम अनाउंस किया गया। वीडियो में सपना का बेटा खेलता हुआ नजर आ रहा है इस वीडियो में बैकग्राउंड में वॉइस ओवर किया गया है और वॉइस ओवर में बेहद ही चुनिंदा और खूबसूरत शब्दों का प्रयोग किया गया है। वीडियो में सपना और उनके पति बेटे के साथ नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर है इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से या वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो के वॉइस ओवर में सपना के बेटे का नाम बताते हुए कहा गया है “तू उस कौम का हिस्सा है जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है, इसलिए मैं तेरा नाम “पोरस” रखता हूं” इसके साथ ही उन्होंने लिखा तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई है” इस वीडियो को अब तक 1लाख 90 हज़ार से अधिक लोगों ने अकेले इंस्टाग्राम पर देखा है।