0
0
Read Time:1 Minute, 16 Second
THE NEWS WARRIOR
7/12/2022
बिलासपुर
ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास गोबिंद सागर झील में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान बिलासपुर के पट्टा गांव के 22 वर्षीय सचिन ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को युवक गांव टिक्कर में शादी में आया हुआ था और इस दौरान वह झील में नहाने के लिए उतर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह झील में समा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। एसडीएम स्वारघाट राज कुमार ठाकुर, डीएसपी नैना देवी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा गोतोखारों को बुलाया गया है। बुधवार को भाखड़ा के गोताखोर सचिन के शव की तलाश कर रहे हैं।
यह ही पढ़े:
चीन सरकार ने पीछे हटाए कदम, विरोध प्रदर्शन के बाद कोरोना नियमों में दी गई ढील