बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रदेश में चयनित 9 उत्कृष्ट महाविद्यालय में शामिल हो गया है। यह महाविद्यालय कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयनित हुआ है। जिसके चलते कॉलेज को विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि को एकेडमिक अपग्रेडेशन सहित अन्य कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। यह जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल वसुंधरा राजन भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के महाविद्यालय से उनके लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। जिसके लिए दस्तावेज अक्टूबर 2020 को महाविद्यालय बिलासपुर में सभी मांगी गए थे। मांगी गई आवश्यक जानकारियों के साथ उच्च शिक्षा विभाग को जमा करवा दिया था।
इस प्रस्ताव को 19 अगस्त 2021 को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत महाविद्यालय बिलासपुर को उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृत धनराशि को महाविद्यालय के मुख्य अवयव या कंपोनेंट को बढ़ावा दिए जाने के लिए खर्च किया जाएगा। इसके अलावा रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित विषय में एमएससी को मंजूरी मिली है। इससे पहले इन तीन विषयों में एमएससी की सहूलियत उपलब्ध है और तीन और नई जुड़ने से यह कॉलेज पीजी सेंटर बन गया है। विद्यार्थियों को एमएससी की पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेजों में अब नहीं जाना पड़ेगा।