
कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बिलासपुर दौरा,यहां होगी जनसभा संबोधित
बिलासपुर – 23 सितंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के जिलों के दौरे पर रहेंगे। जिला बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए जाएंगे। इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी है।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा जिले की सबसे बड़ी कोलडैम पेय योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस दौरे को लेकर एक लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब 23 सितंबर को मुख्यमंत्री का यह द्वारा निर्धारित हुआ है कौन। मुख्यमंत्री द्वारा 66 करोड की लागत से तैयार कोलडैम पेय योजना का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री 15 करोड़ लागत की तीन सड़कों, डेढ़ करोड़ लागत के हेलीपैड, 14.15 करोड़ लागत की सिंचाई योजनाएं, 11 करोड़ कोलडैम-दो पेयजल योजना, 20 करोड़ रुपये की लागत की मल्यावर पेयजल, दो करोड़ लागत के स्किल डेवलपमेंट सेंटर और बिजली बोर्ड सहित अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।