NCB की कार्यवाही पर उठे सवाल – क्रूज पर हजार में से सिर्फ 3 गिरफ्तार, जबरदस्ती पार्टी में ले जाए गए आर्यन

0 0
Spread the love
Read Time:3 Minute, 55 Second

 

NCB की कार्यवाही पर उठे सवाल – क्रूज पर हजार में से सिर्फ 3 गिरफ्तार, जबरदस्ती पार्टी में ले जाए गए आर्यन

इस समय देश में  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की चर्चाएं तेज है  और यह चर्चा भी हो रही है कि क्या आर्यन खान को एक साज़िश के तहत फंसाया गया है।  यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण  हो जाती है क्योंकि जब एनसीबी द्वारा क्रूज पर रेड मारी गई उस समय तो वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन इस मामले में एनसीबी द्वारा सिर्फ 8 लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया गया जिनमें से सिर्फ 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई।  इन 3 लोगों में आर्यन, मुनमुन और अरबाज शामिल है। 

 वहीं अब आर्यन खान को लेकर एक और खुलासा सामने आया है  कि वह इस पार्टी में नहीं जाना चाहते थे लेकिन उनके करीबी दोस्त द्वारा उन्हें जबरदस्त पार्टी में ले जाया गया। एनसीबी द्वारा क्रूज पर रेड के बाद अन्य   लोगों को बिना मेडिकल कराए  क्लीन चिट दे दी गई जो कि NCB की कार्यवाही पर सवाल उठाता है। 

 सतीश मानसिंदे जो कि आर्यन के वकील है  उन्होंने अदालत ने बताया कि उनके क्लाइंट आर्यन को पार्टी में आयोजकों द्वारा बुलाया गया।  आर्यन के पास क्रूज का टिकट नहीं था। एनसीबी की रेड में आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है इसके साथ उनके फोन की भी जांच की जा चुकी है और उससे भी एनसीबी को कुछ नहीं मिला है ऐसे में यह सवाल उठना  यह है कि एनसीबी द्वारा सिर्फ तीन लोगों को जल्दबाजी में क्यों गिरफ्तार किया गया। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्यन क्रूज पर जाने वाले हैं यह जानकारी उन्होंने अपने एक दोस्त को दी थी और यह माना जा रहा है कि दोस्त ने ही इस बात को लीक किया है।  वहीं  यह जानकारी भी मिली है की आर्यन इस पार्टी में नहीं जाना चाहते थे  क्योंकि वह अपने पिता शाहरुख खान की फिल्म “पठान” की शूटिंग में में व्यस्त थे। लेकिन दोस्त के दबाव के कारण उन्हें पार्टी में बुलाया गया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि आर्यन के नाम पर क्रूज में कोई भी कमरा रजिस्टर नहीं था। 

हालांकि आर्यन के साथ क्रूज  पर मौजूद अरबाज के पास से एनसीबी को चरस बरामद हुआ था।  इसके साथ ही एक आंखों के लेंस रखने वाले डिब्बे में से कुछ ड्रग्स बरामद हुई और यह माना जा रहा है कि यह बॉक्स आर्यन खान का ही है। इसके साथ ही दोनों के फोन में से चैट में  “हसीस लेने”  जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है  जिससे NCB  को यह लगता है कि दोनों लंबे समय से ड्रग डीलर्स के संपर्क में थे।

यह भी पढ़े – मंडी से कंगना पर दांव खेल सकती है बीजेपी, रानी V/S ‘क्वीन’ के बीच मुकाबला होने की संभावना

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मदद CM जयराम फिर आए आगे, गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब व्यक्ति को दिए 3लाख

Spread the love मदद CM जयराम फिर आए आगे – गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब व्यक्ति को दिए तीन लाख काँगड़ा – विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वाला जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने एक बार फिर दयालुता दिखाते हुए लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित […]

You May Like