THE NEWS WARRIOR
06 /08 /2022
भूस्खलन का मुख्य कारण अरनेहड़ से बुंगा को निकाली गयी सड़क है
मंडी:
मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील कटौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरयार गाड़ के गांव बलबांद बुंगा में जबर्दश्त भूस्खलन से क़ाफी नुकसान हुआ । बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन का मुख्य कारण अरनेहड़ से बुंगा को निकाली गयी सड़क है । जिसका पानी आने से यह भूस्खलन हुआ है। इस घटना में दो भाइयों की गौ शाला मलबे में दबने से तीन गऊएं उनके दो बछड़े और बीस बकरियों के दबने का समाचार मिला है । गांव वासी अपने स्तर पर रेस्क्यू में जुट गए है और मलबे को हटाने की कोशिश कर रहें है ।
मुआवजा देने की मांग
मलबे से दो बकरियां व एक गाय को मृत अवस्था मे बाहर निकाला गया है । सड़क के निकलने से यह लेंड स्लाइडिंग हुई है । वही इस लेण्डस्लाइडिंग से साथ लगते मकानों को भी खतरा पैदा हो गया । वही उप प्रधान रणजीत सिंह के अनुसार सड़क निकलने से यहां पर लेण्डस्लाइडिंग हुई है । उन्होंने कहा विभाग से पहले उक्त स्थान पर क्रेट बाल लगाने की अपील की थी लेकिन नही लगाई गई और यंहा आज बहुत बड़ी घटना घटी है । उन्होंने प्रशासन से उक्त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।
यह भी पढ़े:-