0
0
Read Time:58 Second
निजी बस में सफर कर रहे 2 लोग 30.16 ग्राम चिट्टा बरामद, FIR दर्ज
हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा माफ़िया पर लगाम लगाने के लिए कार्य कर रही है।
एसआईयू शिमला ने सोलन से शिमला के लिए एक निजी बस में यात्रा कर रहे दो 32 और 35 वर्षीय कुमारसैन निवासियों के कब्जे से तारा देवी में 30.16 ग्राम चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) बरामद किया। पीएस वेस्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत केस दर्ज किया गया था।
शिमला पुलिस ने 13.09.2021 को निहाल विहार, दिल्ली से 27 वर्षीय सेनेगल राष्ट्रीय धारा 29 एनडीपीएस अधिनियम को ट्रैक और गिरफ्तार किया है।