0
0
Read Time:1 Minute, 4 Second
शिमला : रात को लिफ्ट की तार को काट लें गये चोर, कार्ट रोड़ से माल रोड़ लिफ्ट बंद।
शिमला , 5 अक्टूबर 2021
राजधानी शिमला में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां पर बीती रात को शिमला के कार्ट रोड़ से माल रोड़ की लिफ्ट की तार को रात के अंधेरे में शातिर चोर काट कर लें गये जिससे की लिफ्ट आज बंद रहेंगी। हालांकि घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर दी गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी भी लिफ्ट को ठीक करने के लिए आ चुके हैं। लिफ्ट पर यात्रियों के टिकट वापस कर दिए गए हैं। ऐसी घटनाएं शिमला में देखने को मिल रही है। लिफ्ट के बंद होने से आम व्यक्ति एवं पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।