पीयूष गोयल ने जब मंडी की महिला से पूछा सीएम जयराम से शिकायत है तो बताओ
शिमला – शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में शिमला में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। महिला ने गरीब कल्याण अन्न योजना के संदर्भ में अपने मन की बात कही।
कार्यक्रम मंडी जिला के बगस्याड़ की महिला चूड़ामणि जुड़ी थी उन्होंने अपनी हाजिर जवाबी से केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को लाजवाब कर दिया। कार्यक्रम में महिला ने अपने मन की बात कही। महिला के आत्मविश्वास को देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हंसते हुए महिला से कहा कि “अगर आपको सीएम जयराम ठाकुर से कोई शिकायत है तो बताएं मैं अभी उनसे बात करता हूं” .
वहीं इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चूड़ामणि से बातचीत की, मुख्यमंत्री ने पूछा कि घर में सब ठीक हैं? सेब की फसल बेच ली? इसके साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आप हमें याद करते हैं या नहीं हम आपके विधायक हैं। इस पर चूड़ामणि ने जबाब देते हुए कहा की “आप घर के आदमी है आपको कौन याद नहीं करता”। महिला द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की खूब तारीफ की गई उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मंडी और प्रदेशभर के किसानों को लाभ हुआ है आज गांव का नाम सड़क बनाने से फसल मंडियों तक ले जाने में सुविधा मिल रही है।
वही मुख्यमंत्री ने पूछा कि सेब के सही दाम मिल रहे हैं तो इसका जवाब महिला ने हां में दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अच्छी बात है यहां तो कुछ लोग कहते हैं कि दाम ठीक नहीं मिल रहे। तो महिला ने तुरंत जवाब दिया सर उतार चढ़ाव चलते रहते हैं। कहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रति लगाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिमाचल के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं प्रधानमंत्री हिमाचल के पार्टी प्रभारी भी रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग तथा अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।