हिमाचल के स्कूलों में लौटी रौनक, मास्क पहनना अनिवार्य
शिमला – हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद आज से तीसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगेंगी वही विद्यार्थियों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में 1 दिन छोड़कर या सुबह या शाम के सत्र में कक्षाएं लगेंगी।
स्कूलों द्वारा माइक्रो प्लान के आधार पर कक्षाओं में विद्यार्थियों को बिठाया जाएगा। स्कूल के गेट पर थर्मल स्कैनिंग से विद्यार्थियों का तापमान भी जानता जाएगा यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक को बुखार के लक्षण मिलते हैं तो उसे गेट से ही वापस भेजने के आदेश है। सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षा विभाग द्वारा खांसी जुकाम बुखार के लक्षणों वाले विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अपील की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक है वही स्कूल आए। आपको बता दें कि लगभग 21 महीने बाद आज बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे हैं वही 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल आएंगे।
शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील का राशन घर भिजवाया जाएगा वहीं स्कूलों में बच्चों को खुद लंच बॉक्स व पानी की बोतल लाने की हिदायत भी दी गई है।