राजधानी शिमला में एक निजी रेस्टोरेंट की किचन में लगी आग, 20 मिनट पर आग में पाया काबू।
राजधानी में रविवार की सुबह एक निजी रेस्टोरेंट (हनी हट) की किचन में अचानक आग लग गई। सुबह करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने से किचन में मौजूद कर्मियों में अफरातफरी मच गई। स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के तेज़ी से भड़कने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी।अग्निशमन कर्मियों ने समय रहते महज 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।
अग्निकांड की इस घटना में किचन में रखे माइक्रोवेव और कॉफी मशीन समेत अन्य सामान जल गया। आगजनी में 80 हज़ार का नुकसान आंका गया है। गनीमत रही कि कोई कर्मी नहीं झुलसा और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।अग्निशमन विभाग के अनुसार माल रोड पर स्थित इस रेस्टोरेंट के साथ लकड़ी से निर्मित खादी भंडार और अन्य शोरूम मौजूद हैं, जो कि आग लगने से बच गई। अग्निशमन विभाग के कर्मी समय रहते पहुंचे और शहर का बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।