बिलासपुर जिला के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
जिला बिलासपुर की घुमारवीं में उपमंडल के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति कुछ क्षेत्रों में बाधित रहेगी संदर्भ में विद्युत विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है इस अधिसूचना में कहा गया है कि –
आज दिनंक 12 नवंबर 2021 को इंजीनियर नरेश रनौत सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल घुमारवीं द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 नवंबर 2021 को विद्युत उप मंडल घुमार्विन के अंतर्गत आने वाले बडु, बाडी, जम्मन टीकर और ठलोटू आदि क्षेत्रों में और 16 नवंबर 2021 को विद्युत उप-मंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले नसवाल कलरी पट्टा सोहल देलग और सामन आदि क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11 केवी कवी नसवाल घुमार्विन फस्ट फीडर के खराब लकड़ी के खम्भों को बदलने का काम प्रसताबित है जिस के कारण बिजली आपूर्ती बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम के ऊपर निर्भर रहेगा। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपीत की जाती है।