The news warrior
1 सितंबर 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों, सहित अन्य आउटसोर्स कर्मियों का गुस्सा फूट गया है । जिन्हें कोरोना काल में कोविड वारियर्स का दर्जा दिया गया था । शुक्रवार को उन्होंने शिमला में धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें इक्स्टेन्शन पेरियड से हटाकर एक स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाए ।
अन्य आउटसोर्स कर्मियों में किया जाए शामिल
इन आउट्सोर्स कर्मियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाए बल्कि जो 1800 कोविड वारियर हैं उन सभी को अन्य 40 हजार आउट्सोर्स कर्मियों में शामिल किया जाए और उन्हें एक स्थायी नीति पर रखा जाए ।
अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों के तर्क पर दिया जाए काम
इसके साथ ही कोविड वारियर यूनियन का कहना है कि अगर सरकार इन पदों पर बने रहने के लिए उन्हें कमीशन फाइट करने के कहेगी तो वो उसके लिए भी तैयार हैं । उन्होंने कहा है कि उन्हें नौकरी से न निकाल कर अन्य आउट सोर्स कर्मचारियों के तर्क पर काम करने दिया जाए । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो कोविड वारियर्स स्टेट पैनल आगे की रणनीति बनाएगा ।