एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा की घुमारवीं थाना में मिडनाइट रेड,
तीन पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN 17 -03-2021
सोमवार रात 12:00 बजे घुमारवीं थाना में उस वक्त सब के होश उड़ गए जब SP बिलासपुर दिवाकर शर्मा औचक निरीक्षण करने पहुंच गए I
सादे कपड़ों में दिवाकर शर्मा थाना घुमारवीं में अकेले अपनी निजी कार में पहुंचे . थाना पहुंचने पर एसपी ने रात्रि ड्यूटी के
पुलिस कर्मचारियों को एसएचओ समेत सभी पुलिसकर्मियों को अपने आधे घंटे में थाने में हाजिर होने के आदेश दिए
तय समय पर थाना नहीं पहुंचने वाले 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. थाना में निरीक्षण पर पहुंचे
एसपी दिवाकर शर्मा अकेले ही पैदल घुमारवीं बस स्टैंड, गांधी चौक, नगर परिषद और शहर के अन्य भागों में रात्रि सुरक्षा
व्यवस्था का पैदल मना करते रहे. इस दौरान उन्होंने रात्रि गश्त कर रहे होमगार्ड जवानों से बातचीत की रात करीब 12:45 पर
पुलिस कप्तान द्वारा थाना घुमारवीं पहुंचे, थाना में थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी थाना में मौजूद रहे इस दौरान ड्यूटी पर तैनात
तीन पुलिसकर्मी करीब 45 मिनट बाद भी थाना नहीं पहुंचे. इन तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया रात करीब 1:00
बजे तक थाने में रहे इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहने और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के
आदेश दिए दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस अगर ईमानदारी से कार्य करेगी तो लोगों का भरोसा बना रहेगा और क्राइम पर भी
अंकुश रहेगा .अगर कोई पुलिस ड्यूटी के दौरान लापरवाही करेगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा स्थगित, पढ़ें कब होगी अब परीक्षा