घुमारवीं में तीन व्यापारियों पर आबकारी विभाग की कारवाई लगाया 2.55 लाख जुर्माना

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 28 Second

 

 

फोटो -:  सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ईश्वर दास गुप्ता बिना बिल माल ले जा रहे वाहनों की चेकिंग करते हुए I

 

*घुमारवीं आबकारी विभाग की बिना बिल समान ले जा रहे व्यापारियों पर ताबड़तोड़ कारवाई जारी I 

*   जीएसटी एक्ट और पीजीटी एक्ट के तहत की कारवाई वसूला 2,71 805 का जुर्माना  .

*एक हफ्ते में टैक्स चोरी करने वालों को लगाया  करीब पांच लाख जुर्माना  I 

 

THE NEWS WARRIOR 

BILASPUR 

 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग घुमारवीं की और से  बिना बिल के माल ले जा रहे व्यापारियों पर ताबड़तोड़  कारवाई जारी है .गोरतलब है त्योहारी सीजन होने से अब बाज़ार में तेज़ी आ गई है  जिसके चलते व्यापारी वर्ग  ने समान की खरीद परोख्त  शुरू कर दी है और जिसके चलते बिना बिल के सामान लाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अबाकारी विभाग घुमारवीं की तरफ से नाके लगाए जा रहे हैं और सामान की चेकिंग की जा रही है . पिछले एक  हफ्ते में  घुमारवीं आबकारी विभाग की तरफ से  टैक्स चोरी करने वालों पर  कारवाई करते हुए करीब  5 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया है I

टैक्स चोरी करने वालों पर कारवाई को जारी रखते हुए बुधवार को सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कैथ, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ईश्वर दास गुप्ता और निर्देश चौहान सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश कुमार विजय कुमार की संयुक्त टीम  ने पूरा दिन जगह जगह नाके लगा कर चेकिंग की और बिना बिल सामान ले जा रहे व्यापारियों को  2,71 805 जुर्माना लगाया I

इसमें 2,55,000 जीएसटी एक्ट और  16,800 पीजीटी एक्ट में लगाया .यह जुर्माना रोड चेकिंग के दौरान ई वे बिल की वेरिफिकेशन करने पर लगाया गया जीएसटी एक्ट के तहत राज्य के बाहर से आए तीन व्यापारियों को बिना बिल माल बेचने के लिए 2,55,000 का जुर्माना लगाया गया पकड़े गए माल में सेनेटरी गुड्स नमकीन वह हार्डवेयर का सामान था इसी के अंतर्गत एक मामले में जालंधर के एक व्यापारी को बिना बिल के माल बेचने पर 1,80,000 का जुर्माना लगाया गया इसके अलावा पीजीटी एक्ट के तहत तीन गाड़ियों को 16800 का टैक्स वह जुर्माना लगाया गया यह गाड़ियां पिछले कई वर्षों से बिना टैक्स दिए चल रही थी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला बिलासपुर मनोज डोगरा ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि इस तरह का अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा.

 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी घुमारवीं  की आबकारी एवं कराधान विभाग की इसी टीम ने 215000 का जुर्माना लगाया था और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी करने के लिए कहा था परंतु त्योहारी सीजन में बिना टैक्स माल की आवाजाही नहीं रुक रही है जिसको देखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके तहत एक  हफ्ते में ही 5 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया गया है .

 

हिमाचल के इस फार्मेसी कॉलेज में निकली प्रोफ़ेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की 7 पोस्टें

 

 

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

दिवाली मनाने घर आ रहे भाजपा राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नड्डा 

Spread the love भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा    THE NEWS WARRIOR  DELHI  दिवाली पर घर आ सकते हैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  बिहार में चौथी बार NDA को सत्ता दिलाने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दीपावली हिमाचल स्थित विजयपुर अपने घर आ रहे हैं  Iजेपी नड्डा […]

You May Like