0
0
Read Time:1 Minute, 23 Second
मंडी लोकसभा उपचुनाव : सीएम की मौजूदगी में ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भरा नामांकन।
मंडी, 7 अक्टूबर 2021
मंडी लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर की उपस्थिति में नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने से पहले ब्रिगेडियर ने टारना मंदिर में माथा टेका।इसके बाद सेरी मंच पर चुनावी रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में उपचुनाव का यह पहला नामांकन है।
पार्टी के हेलीकॉप्टर की उपलब्धता न होने के चलते सीएम सड़क मार्ग से करीब पौने 12 बजे पहुंचे। शुक्रवार को सीएम हेलीकॉप्टर मिलने के बाद फतेहपुर और जुब्बल में नामांकन के लिए जाएंगे। शक्ति प्रदर्शन के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।