THE NEWS WARRIOR
22 /11 /2022
आरोपी के ऊपर दर्ज है 11 मामले, पुलिस ने 16.80 ग्राम चरस
शिमला:
शिमला पुलिस ने कई तरह अपराध में संलिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 16.80 ग्राम चरस और 1.32 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बार बार अपराधों में संलिप्त हो रहा था। ऐसे में वह पिछले काफी समय से पुलिस के रडार पर था।
11 मामले अलग अलग थानों में दर्ज है
नशे के सामान के साथ पकड़े गए आरोपी महावीर निवासी शिमला के खिलाफ अपराध से जुड़े लगभग 11 मामले अलग अलग थाने में दर्ज है। शिमला पुलिस का कहना है कि नशे कारोबार को रोकने के लिए इस तरह के हिस्ट्रीशीटर पर नकेल कसना जरूरी है।
एसपी के अपराधियों की धरपक्कड़ के आदेश
एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू ने जिला शिमला के सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने FIR नंबर 285/2022 और एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है।
यह भी पढ़े: