जे.पी नड्डा ने हिमाचल को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सांसद निधि से स्वीकृत किए 2 करोड़ रुपये

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 23 Second

THE NEWS WARRIOR 

22 MAY 2020 

अपने गृह राज्य हिमाचल में  कोरोना महामारी को हराने के लिए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये की राशि एचपी कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड के लिए स्वीकृत की है। इस वित्तीय सहयोग से हिमाचल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और भी बेहतर ढंग से लड़ सकेगी।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जी-जान से प्रयास कर रही है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता के आधार पर उठाए जा रहे हैं। इस अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए केंद्र से सभी राज्यों को भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है। हिमाचल की भी केंद्र से पूरी मदद की जा रही है। आॅक्सीजन कोटा बढ़ाने के साथ ही कई अन्य उपकरण प्रदेश को मुहैया करवाए गए हैं।

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हिमाचल सरकार भी कोरोना के खिलाफ कारगर तरीके से लड़ाई लड़ रही है। आपदा की इस घड़ी में वह भी प्रदेशवासियों के साथ हैं। इस महामारी को हराने के लिए उन्होंने सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

इससे प्रदेश सरकार जनता को कोविड-19 से बचाने के लिए और भी बेहतर ढंग से काम कर सकेगी। उनकी ओर से या केंद्र के स्तर पर यदि और भी कदम उठाने की जरूरत हो तो उसमें भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया है कि वे मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की अनुपालना ईमानदारी से सुनिश्चित करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं ,पहले Co-WiN पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण

Spread the love 18 से 44 साल के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं ,पहले Co-WiN पोर्टल पर करवाना होगा पंजीकरण THE NEWS WARRIOR  24 मई 2021 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पहले  Co-WiN  पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। आरोग्य सेतु ऐप या कोविन ऐप  (cowin.gov.in)  के माध्यम […]

You May Like