हमीरपुर
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिला हमीरपुर में छात्रों से कार धुलवाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। डेढ़ साल बाद हाल ही में बच्चों के लिए स्कूल खुले है लेकिन बच्चे क्लास में न होकर निजी कार्य कर रहे है . हालांकि, यह कार किसकी है यह अभी जांच का विषय है। कार स्कूल कैंपस के अंदर पार्क है तो जाहिर है कि यह स्कूल स्टाफ की ही है।
ठंड के मौसम में छात्र ठंडे पानी से कार धो रहा है। छात्र कक्षा में होने की बजाय हाथ में बाल्टीऔर कप लेकर कार पर पानी फेंक रहा है।स्कूल में कक्षाओं की बजाय छात्रों का निजी कार्य करवाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। इससे पहले भी कई स्कूलों में बच्चों से कार्य करवाने के मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि, स्कूल प्रधानाचार्य छुट्टी पर हैं और कार्यकारी प्रधानाचार्य ने इस मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।वहीँ स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि वह आजकल छुट्टी पर चल रही हैं। उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। वहीं स्कूल कार्यकारी प्रधानाचार्य से भी पता किया तो उन्हें भी इस बारे जानकारी नहीं है।
कार्यकारी प्रधानाचार्य बलराज जसवाल ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नही है। यह कार किसकी है, यह पता किया जाएगा | इसके बाद ही पूरे मामले की पुष्टि होगी तथा इस मामले की छानबीन की जाएगी |इस सम्बन्ध में उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा दिलबरजीत चन्द्र ने कहा कि इस मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी ,तथा यह भी हो सकता है कि ऑटोमोबाइल विषय के छात्र कार वाशिंग में लगे हो इस मामले की जाँच की जाएगी |