हिमाचल में भारत बंद का असर नहीं – बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी बसों पर रोक, खुले रहे बाजार
पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला। प्रदेश भर में दुकानें मॉल खुले रहे। प्रदेश भर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में भारत बंद की तरह से हिमाचल पथ परिवहन की बसों को हिमाचल से बाहर नहीं भेजा गया है। इस दौरान हिमाचल और पंजाब के बॉर्डर तक पथ परिवहन की बसों का संचालन हुआ है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ा।
वही एचआरटीसी ऊना द्वारा सुबह सवेरे चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए बस रवाना की गई जो भारत बंद के असर से पूर्व ही संभावित संवेदनशील इलाकों को क्रॉस कर आगे निकल गई।
आपको बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन 400 हिमाचल से बाहर का सफर तय करती है हालांकि यह संख्या कोरोना से पहले 700 थी। यह बसें दिल्ली चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब के विभिन्न रूटों पर हिमाचल से निकलती है। लेकिन भारत बंद के कारण आज इन सभी रूटों पर बस नहीं भेजी गई है।
वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी जिलों में बाजार खुले रहे दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें रोजाना की तरह खोली गई और लोग भी गिरधारी करने के लिए बाजार पहुंचे हैं। प्रदेश भर में बसे भी नियमित रूप से चलती रही। इसके साथ सरकारी कार्यालय भी खुले रहे। इसके साथ एक लंबे अरसे बाद स्कूलों में भी बच्चे पहुंचे हैं।