हिमाचल प्रदेश : लंबे इंतजार के बाद राज्य के स्कूलों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंचे विद्यार्थी।
शिमला, 27 सितंबर 2021
शिमला : हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद स्कूलों में रौनक लौटी है। कोरोना महामारी की वजह से बंद नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल सोमवार से खुल गए। हालांकि सरकार के आदेश के अनुसार पहले दिन सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचे।दरअसल प्रदेश सरकार ने सप्ताह के पहले तीन दिन 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल आने के निर्देश दिए हैं, जबकि अगले तीन दिन नौवीं और 11वी कक्षाओं के छात्र स्कूल आएंगे। स्कूल में छात्रों की भीड़ कम करने के दृष्टिगत से ये व्यवस्था की गई है।
स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि दो साल से पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी। ऑनलाइन कक्षाओं में वह बात नहीं जो स्कूल में एक अध्यापक के पास बैठकर पढ़ने में होती है।राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि सोमवार से नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए हैं। शिक्षा विभाग को स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही गिरावट के चलते बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया है।