0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
नेरवा : मीनस के पास लुढ़की प्याज टमाटर से भरी पिकअप, कोई हताहत नहीं।
शिमला, 27 सितंबर 2021
शिमला : राजधानी शिमला के नेरवा के मीनस पुल के समीप एक पिक अप हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक पिक अप प्याज टमाटर लेकर जा रही थी कि मीनस के समीप 10 मीटर नीचे जा लुढ़की। (HP 58B 2225) नंबर की इस गाड़ी में सवारभूरा पुत्र सतपाल गांव बरथाकायस्थ तहसील व जिला सहारनपुर उप्र और सोनू पुत्र मदन गांव पठेड तहसील व जिला सहारनपुर उप्र दोनों व्यक्ति बिल्कुल सुरक्षित है जिन्हें इस हादसे के दौरान कोई भी चोट नहीं आई है। नेरूवा पुलिस को इस बारे सुचित कर दिया है। गाड़ी में लदा टमाटर बुरी तरह नष्ट हो गया है और प्याज़ के बैंगो (बोरू) का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।