इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग हरियाणा ने किया सेमिफाइनल में प्रवेश

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 15 Second

इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग हरियाणा ने किया सेमिफाइनल में प्रवेश

 

हर जिला में निजी क्रिकेट ग्राऊंड तैयार करने की योजना: सुमीत शर्मा

 

(मोहाली)।

टायनॉर इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट क्रिकेट लीग में हरियाणा ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लीग के दूसरे दिन आज हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को 8 विकेट से पराजित कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। लीग के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं नॉर्थ रेलवे बोर्ड के सदस्य सुमीत शर्मा विशेष तौर पर खिलाडिय़ों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी निजी क्रिकेट ग्राऊंड तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने देश भर से क्रिकेट खेलने आए सभी फिजियो डॉक्टर्स को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया। सुमीत शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर जिला में एक क्रिकेट ग्राऊंड तैयार करने की योजना एचपीसीए बना रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस समय घरेलू क्रिकेट के मैच करवाए जा रहे हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाओं को तराशने का काम किया जा रहा है।

 

इससे पहले दिल्ली ने सिक्किम को 10 विकेट से करारी हार दी। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 95 रन बनाए। जिसे दिल्ली की टीम ने बिना विकेट खोये आसानी से जीत का स्वाद चखा। दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बज्जेबाजी करने उतरी हिमाचल की टीम ने 84 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई।

 

इसके बाद पंजाब की टीम आसान रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी। जबकि वर्षा के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ। तीसरे मैच में हरियाणा ने जेएडंके को 62 रनों से पराजित किया। हरियाणा ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खो कर 159 रन बनाए। जबकि जेएडंके की टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना पाई। पहले दिन के आखिरी मैच में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेला गया। उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से पराजित किया। लीग के दूसरे दिन का पहला मैच राजस्थान और सिक्किम के बीच खेला गया।

 

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रनों का अवेद्य लक्ष्य सिक्किम के समक्ष रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की पूरी टीम मात्र 33 रनों पर ढ़ेर हो गई। दूसरा मैच पंजाब और तेलंगाना के मध्य खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। तेलंगाना लक्ष्य का पीछा करते हुए 66 रनों पर ही सिमट गई। तीसरा मैच हरियाणा और आंध्र प्रदेश के बीच हुआ। टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने मैच को दो ओवर शेष रहते हुए जीत लिया।

 

आज प्रेस और फिजियो में होगा मुकाबला

 

महात्मा गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में स्थानीय प्रेस इलेवन और फिजियो के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा। प्रेस क्लब की ओर से मनोज राजपूत टीम की अगुवाई करेंगे। जबकि दूसरी ओर फिजियो टीम की ओर से डॉ. अनूप कुमार अगुवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि गांधी जयंति पर प्रेस और डॉक्टर्स के बीच खेला जाने वाला यह मैत्री मैच लोगों को स्वच्छता और आपसी भाईचारे का संदेश देगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इग्नू में बैचलर/ मास्टर डिग्री तथा डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश 11 अक्टूबर 2021 तक.

Spread the love इग्नू में बैचलर/ मास्टर डिग्री तथा डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश 11 अक्टूबर 2021 तक.   इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा पी0जी0 डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश (Admission) की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2021 […]

You May Like