The news warrior
1 अगस्त 2023
कुल्लू : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया । कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने सूबे के फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है ।
सेतु भारतम परियोजना, सीआरएफ के तहत 400 करोड़ देने का वादा
एक-दो महीने में फोरलेन का कार्य पूरा कर किया जाएगा शुभारंभ
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त फोरलेन की तुरंत डीपीआर बनाकर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया और आईआईटी के विशेषज्ञों की भी सलाह लेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की भूस्खलन की घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। टेक्लिकल कमेटी की सलाह पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोरलेन को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है । इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का भी निरीक्षण किया और एक-दो महीने में इसका काम पूरा कर शुभारंभ करेंगे।