चुनाव देसी लेकिन “कांग्रेस” के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइक कमेंट और शेयर “विदेशी”
हिमाचल प्रदेश में हो रहे चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों पर बार पलटवार कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा भी भाजपा को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है लेकिन कांग्रेस को अपना प्रचार प्रसार करने के लिए विदेशी लाइक कमेंट और शेयर की मदद लेनी पड़ रही है। इस प्रकार के आरोप भाजपा मंडी आईटी सेल द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए हैं कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के ट्विटर अकाउंट पर भाजपा की प्रसिद्धि को गिराने के लिए विदेशी लाइक खरीदने पड़ रहे हैं।
भाजपा द्वारा इस संदर्भ में स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं उन्होंने कहां है जिस तरह प्रचार-प्रसार का दौर अंतिम चरण में पहुंच रहा है उसी तरह कांग्रेस द्वारा खरीद कर विदेशी सोशल मीडिया समर्थन लिया जा रहा है। आपको बता दें भाजपा द्वारा जिस सोशल मीडिया अकाउंट की बात की जा रही है वह कांग्रेस हिमाचल प्रदेश का वेरीफाई सोशल मीडिया हैंडल है।
.@INCIndia सचिव एवं सह प्रभारी हिमाचल कॉंग्रेस श्री @SanjaySDutt जी ने हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रदेश कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों के साथ मिलकर मंहगाई बेरोज़गारी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/eTiirlvQFx
— Himachal Congress (@INCHimachal) October 25, 2021
हमारी टीम द्वारा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की गई तो भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि हुई है. हमने पाया कि ट्विटर अकाउंट पर प्राप्त लाइक का 90% विदेशी यूजर्स की हिस्सेदारी है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अकाउंट को देखा जाए तो प्रत्येक पोस्ट में भारतीयों की हिस्सेदारी ना के बराबर है जबकि विदेशी अकाउंट द्वारा ही लाइक शेयर और कमेंट किए जा रहे हैं।