टीजीटी और प्रवक्ता वर्ग से बने 269 मुख्याध्यापक
प्रदेश में शिक्षा विभाग में टीजीटी और प्रवक्ता वर्ग से पदोन्नत हुए 269 मुख्याध्यापकों की सूची जारी कर दी गई है । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल द्वारा जारी प्रैस के माध्यम से जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पिछले सप्ताह पदोन्नतियों को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला था।इसी क्रम में जेबीटी और सीएड॔वी से टीजीटी की पदोन्नति के बाद टीजीटी और प्रवक्ता वर्ग से पदोन्नत हुए मुख्याध्यापकों की सूची जारी कर दी गई है ।
पदोन्नति प्रदान करने को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक यमहासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा ,हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रदेश महामंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, डॉ मामराज पुंडीर ,जयशंकर ,तीर्थ आनंद ,भीष्म सिंह ,संजीव कुमार, नरेंद्र सूद , सुमित भारद्वाज ,तीष्म ठाकुर , श्याम सिंह , रविंद्र कुमार, यशवंत शर्मा, जिला मंडी के प्रधान भगत चंदेल, कुल्लू से चतर सिंह, कांगड़ा से जोगिंदर सिंह ,शिमला से अशोक कुमार ,सोलन से नरेंद्र कपिला, सिरमौर से विजय कंवर ,ऊना से सुशील मल्होत्रा, हमीरपुर से नरेंद्र शर्मा ,किन्नौर से बलवीर नेगी ,चम्बा से अनिल कुमार ने सामूहिक रूप से शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने 85 टीजीटी आर्ट्स, विज्ञान के वार्ड सर्विसमेन की नियुक्ति के लिए भी सरकार का आभार व्यक्त किया .