The news warrior
20 जुलाई 2023
मणिपुर : मणिपुर में ढाई महीने से फैली जातीय हिंसा में अब एक ऐसा भयावह विडिओ सामने आया है जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है । वीडियो को लेकर मणिपुर के पहाड़ी इलाकों सहित पूरे देश में तनाव फैल गया है जिसमें दो कुकी महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। इसकी विडिओ बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद सरकार ने इसकी जांच करनी शुरू कर दी है ।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केंद्र और मणिपुर सरकार से पूछा कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी ।
दोषियों को दी जाएगी मौत की सजा
मामले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि यह विडिओ बहुत ही शर्मसार करने वाला है यह मानवता के खिलाफ अपराध है । उन्होंने कहा कि बीती रात 1.30 पर मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी ।
गुनेगारों को नहीं जाएगा बख्शा
संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।
यह है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो चार मई का है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं। आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।