आईपीएल में आज राजस्थान और पंजाब की आमने सामने
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे फेज में आज राजस्थान और पंजाब आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों में से जो भी टीम आज मैच पर कब्जा करेगी पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर यानी मुंबई इंडियन की बराबरी कर लेगी। मुंबई की टीम के अभी 8 मैचों में 8 अंक हैं वही राजस्थान 7 मैच और पंजाब आठ मैच के साथ 6-6 अंक पर है।
हालांकि मुंबई इंडियन से चौथे स्थान को छीनने के लिए दोनों ही टीमों को एक बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी मुंबई का नेट रन रेट -०.071 है वहीं पंजाब का रन रेट -0. 368 और राजस्थान का -0.190 है।
कप्तान केएल राहुल सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के 88 मैचों की 79 पारियों में अब तक कुल 2978 रन बना चुके हैं वह अपने 3000 रन पूरा करने से सिर्फ 22 रन दूर है यदि वह आ जाया कर पाते हैं तो केएल राहुल आईपीएल के दूसरे सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस सबसे बड़े रिकॉर्ड तक अब तक सिर्फ क्रिस गेल पहुंच चुके हैं गेल ने आईपीएल की एक 75 पारियों में 3000 रन बनाए थे।