हिमाचल में एंट्री के लिए अब लेनी होगी बाहरी राज्यों से आने वालों को अप्रूवल
THE NEWS WARRIOR
08 मई
हिमाचल में एंट्री के लिए अब बाहरी राज्यों से आने वालों को अब अप्रूवल लेनी होगी Iअभी तक इस ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा रजिस्ट्रेशन उपरांत ऑटो अप्रूवल (स्वतः स्वीकृति ) प्रदान कि जा रही थी , परन्तु कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपने आप को होम क्वारंटाइन से बचाने के लिए गलत एड्रेस दर्ज किये जा रहे थे ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सके l इसी कारणवश आज 8 मई को तुरंत प्रभाव से ऑटो अप्रूवल (स्वतः स्वीकृति ) कि सुविधा बंद कि जा रही है l
जैसा की आप सभी जानते हैं कि 27 अप्रैल 2021 की मध्य रात्रि से इंटर-स्टेट बॉर्डर के माध्यम से आने वाले व्यक्ति को
यह रहा लिंक
https://covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकृत होना अनिवार्य है l
अब रजिस्ट्रेशन उपरांत सम्बंधित उप मंडल दण्डादिकारी (SDMs ) सभी आवेदनों कि जाँच करने उपरांत ही ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करेंगे l