पौंग डैम में डूबा 40 वर्षीय व्यक्ति, घर से घूमने निकला था शख्स।
26 सितंबर 2021
कांगड़ा : जिला में एक 40 साल के शख्स की पौंग डैम में डूबने से मौत की खबर सामने आई है। मृतक 40 वर्षीय राकेश ढाबा चलाकर परिवार का पोषण करता था। उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पोलियां के गांव मानगढ़ का राकेश अपने दोस्तों संग घूमने निकला था जहां पर वह पोंग डैम में पांव फिसलने से डूब गया।वहीं घटनास्थल क्षेत्र की पंचायत रेल के प्रधान रमेश चंद ने बताया कि उन्हें बीती शाम पानी में डूबने वाले व्यक्ति के दोस्त लक्की का फोन आया था कि उनका दोस्त पांव फिसलने के कारण पौंग डैम के गहरे पानी में गिर गया है।
क्या कहा डीएसपी अंकित शर्मा ने
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने उस क्षेत्र में आया हुआ था। जहां पर व्यक्ति ने शराब का सेवन किया हुआ था तो व्यक्ति पेशाब करने के लिये गया जहां पर उसका पैर फिसल कर वो पानी में गिर गया जिससे व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत गई।