प्रदेश मे मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी व बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन 22, 23 व 24 जून को मौसम साफ रहेगा। 25 जून से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा।
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान मंडी के जोगेंद्रनगर में सबसे अधिक 21 और धर्मशाला में 11 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। बीते शनिवार को कई स्थानों पर बारिश से हुए भूस्खलन से मकानों को नुकसान हुआ है। शिमला में दो, सिरमौर व मंडी में एक-एक मकान को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मंडी में एक गोशाला को भी नुकसान हुआ। वहीं शिमला को छोड़ बाकी सभी जिलों के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की वृद्धि हुई है।
यह भी पढे