पीओ सैल इंचार्ज चंद्र शेखर ठाकुर की अगुवाई में साढ़े सात लाख के गहने चोर को दबोचा

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 33 Second

पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू चंद्र शेखर ठाकुर की अगुवाई में साढ़े सात लाख के गहने चुराने वाला पांच साल दबोचा

 

बाएँ से चंद्र शेखर ठाकुर पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू बीच में उदघोषित अपराधी  व  पीओ सेल के सदस्य गोपाल  ठाकुर  

भुंतर थाना के पूर्व थाना मुहर्रर चंद्र शेखर ठाकुर पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू व गोपाल ठाकुर ने उदघोषित अपराधियों को दबोचना फिर से किया शुरू । एक और उदघोषित अपराधी दबोचा जो पिछले 5 सालों से अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी करार दिया गया था जिसने वर्ष 2015 में 7 लाख 50000 के गहने व नकदी पतलीकूहल से चुराई थी ।
चंद्र शेखर ठाकुर व गोपाल ठाकुर की टीम ने पहले भी कई उदघोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है । चंद्र शेखर ठाकुर पहले भी वर्ष 2016 में भी इस सैल का हिस्सा रह चुके हैं जो 2 लोगो का सैल था जिन्होंने पहले भी 21 उदघोषित अपराधियों को मात्र 7 महीनों में पकड़ कर पुलिस डिपार्टमेंट के नाम को चार चांद लगाए हैं तथा इसी साल 2020 में इस सैल का गठन दोबारा हुआ था जिस में हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर , मानक मुख्य आरक्षी नरेश कुमार व आरक्षी गोपाल ठाकुर थे जिन्होंने मात्र 40 दिन में 4 उदघोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है तथा न्याय पद्वती को बढ़ावा दिया है ।कोरोना लगने के कारण इन तीनों को और जिम्मेवारियां दी गयी थी जिस कारण कुछ समय के लिए यह सैल काम नही कर रहा था। चंद्र शेखर व इनकी टीम की पूरे जिले व प्रदेश में वाह वाही हो रही है हों क्यों नहीं क्योंकि जिस जिला का नेतृत्व मजबूत होता है वह कुछ अलग कर के दिखाने की हिम्मत रखते हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

103 करोड़ दान कर चुके दानवीर नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का आज 70वां जन्मदिन

Spread the love भारत  के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र दामोदरदास मोदी  का 70वां जन्मदिन   भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी विश्व ख्याति प्राप्त भारत  के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र दामोदरदास मोदी  का 70वां जन्मदिन है मोदी का जन्म  17 सितम्बर 1950 को गुजरात राज्य के वडनगर  के एक गरीब गुजराती परिवार में हुआ […]

You May Like