पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू चंद्र शेखर ठाकुर की अगुवाई में साढ़े सात लाख के गहने चुराने वाला पांच साल दबोचा
बाएँ से चंद्र शेखर ठाकुर पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू बीच में उदघोषित अपराधी व पीओ सेल के सदस्य गोपाल ठाकुर
भुंतर थाना के पूर्व थाना मुहर्रर चंद्र शेखर ठाकुर पीओ सैल इंचार्ज जिला कुल्लू व गोपाल ठाकुर ने उदघोषित अपराधियों को दबोचना फिर से किया शुरू । एक और उदघोषित अपराधी दबोचा जो पिछले 5 सालों से अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी करार दिया गया था जिसने वर्ष 2015 में 7 लाख 50000 के गहने व नकदी पतलीकूहल से चुराई थी ।
चंद्र शेखर ठाकुर व गोपाल ठाकुर की टीम ने पहले भी कई उदघोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है । चंद्र शेखर ठाकुर पहले भी वर्ष 2016 में भी इस सैल का हिस्सा रह चुके हैं जो 2 लोगो का सैल था जिन्होंने पहले भी 21 उदघोषित अपराधियों को मात्र 7 महीनों में पकड़ कर पुलिस डिपार्टमेंट के नाम को चार चांद लगाए हैं तथा इसी साल 2020 में इस सैल का गठन दोबारा हुआ था जिस में हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर , मानक मुख्य आरक्षी नरेश कुमार व आरक्षी गोपाल ठाकुर थे जिन्होंने मात्र 40 दिन में 4 उदघोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला है तथा न्याय पद्वती को बढ़ावा दिया है ।कोरोना लगने के कारण इन तीनों को और जिम्मेवारियां दी गयी थी जिस कारण कुछ समय के लिए यह सैल काम नही कर रहा था। चंद्र शेखर व इनकी टीम की पूरे जिले व प्रदेश में वाह वाही हो रही है हों क्यों नहीं क्योंकि जिस जिला का नेतृत्व मजबूत होता है वह कुछ अलग कर के दिखाने की हिम्मत रखते हैं