प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका रवाना – कहां यह दौरा अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत करने का मौका होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी कर कहा है कि- यह दौरा अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने का मौका है। उन्होंने बताया कि अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22 से 25 तारीख तक यूएसए के दौरे पर रहूंगा। इस दौरान में राष्ट्रपति के साथ वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और आपसी हितों के क्षेत्रीय व ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा करूंगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ वर्ल्ड लीडर शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ ही मुलाकात करूंगा। इस दौरान दोनों ही देशों के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के साथ अपनी इस यात्रा को समाप्त कर लूंगा। इस संबोधन में कोरोना महामारी, आतंकवाद से निपटने, जलवायु परिवर्तन तथा अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़े –किन्नौर : खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत दो घायल।