The news warrior
15 जुलाई 2023
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को यूथ स्किल डे के अवसर पर शिमला में कौशल विकास निगम के कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश के युवाओं की स्किल बढ़ाने के लिए कौशल विकास निगम ने विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स करवाने का निर्णय लिया ताकि युवाओं को आगे चलकर उनकी स्किल के आधार पर नौकरी मिल सके। इसके लिए शिमला से दो कौशल रथ को रवाना किया गया है जो युवाओं को प्रशिक्षण देंगे ।
यहाँ पर करवाए जाएंगे यह कोर्स
उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कौशल विकास निगम अत्याधुनिक तकनीक से संबंधित कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करवाएगा । जिसमें टेलिकॉम से संबंधित कोर्स नादौन, बिलासपुर, टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी से कुनिहार, ज्वाला जी, बड़सर, ब्यूटी और वैलनेस से संबंधित घन्नाहट्टी, बद्दी में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स करवाएं जाएंगे।