बिलासपुर – सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
बिलासपुर – जिला पत्रकार संघ की बैठक आज परिधि गृह बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष पण्डित जय कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर पत्रकारों की दिक्कतों का बारे में ज्ञापन दिया जाएगा। जय कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते पत्रकार संघ राज्य स्तरीय सम्मेलन नही हो पाया है जिसे अब जल्दी करवाया जाएगा तथा इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा।
बैठक के दौरान हाल ही में दिवंगत हुए पत्रकार बन्धुओं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शक्ति उपाध्याय, बसन्त राम संधू की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार रामसिंह को जिला पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रामसिंह ने कहा कि पत्रकारों की दिक्कतों को गम्भीरता से उठाया जाएगा व उन्हें पेश आ रही दिक्कतों को जिला व राज्य स्तर पर उठा कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।