The News Warrior
15/05/2022
भारत ही नहीं महंगाई से जूझ रही पूरी दुनिया..
इस वक्त पूरी दुनियां में महंगाई से हाहाकार मचा है।दुनियां के शीर्ष देशों की अर्थव्यवस्था में हर सैक्टर में भारी दबाव दिख रहा है ।
भारत में 8 साल तो दुनियां के कई टॉप देशों अमेरिका,चीन,और जापान समेत दुनिया के शीर्ष देशों की मंहगाई 40 साल के शीर्ष पर पहुंची गई है ।
*अमेरिका में महंगाई की दर 40 साल के ऊपरी स्तर 8.3 फीसदी पर पहुंच गई है।
*ब्रिटेन में यह 30 साल के ऊपरी स्तर 7 फीसदी पर
*फ्रांस में यह 1990 के बाद 5.2 फीसदी के साथ सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है।
*भारत में भी खुदरा महंगाई बढ़कर अप्रैल में 7.79 फीसदी पर पहुंच गई है, मई, 2014 के बाद 8 साल में सबसे अधिक है।
दिन प्रतिदिन बढ़ती तेल की ऊंची कीमतें आग में घी का काम कर रही। इस पर काबू पाने के लिए दुनियाभर के 21 केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं। हालांकि इसका असर लोगों की बचत पर पड़ेगा।
मुद्राओं में भारी गिरावट……….
डॉलर के मुकाबले रुपया एक माह में 1.67 फीसदी टूटा है। इस दौरान चीन का युआन 6.5%, जापानी येन 17.38%, यूरो 4.35% और ब्रिटिश पाउंड 6.49% फीसदी गिरा है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया और गिरकर 94.4 के स्तर तक जा सकता है।
शहर बाजारों का हाल………….
भारत का निफ्टी एक माह में 9.8% गिरा है।
चीन में 4.14%,
जापान में 4.08%,
यूरोपीय बाजारों में 7.17%,
अमेरिकी डाउजॉस में 6.97% गिरावट आई है।
जीडीपी में वृद्धि दर के मामले……………
हालांकि जीडीपी में भारत की स्थिति अच्छी है। दिसंबर में यह 5.4% बढ़ी है।
चीन की अर्थव्यवस्था मार्च तिमाही में 4.4 फीसदी
बढ़ी है।
अमेरिकी जीडीपी 1.4%,
यूके की 0.1%
और जापान की जीडीपी में 0.8% गिरावट रही।
आर्थिक मामलों के जानकारों के अनुसार …….
आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि उससे उबरने में एक साल तक लग सकता है ।
जब तक महंगाई, ब्याज दरों और पूंजी निवेश पर कोई स्पष्टता नहीं होगी, बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। एकमुश्त निवेश से बचें।
निवेश के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार।
जब तक अमेरिकी बाजार में स्थिरता नहीं आएगी, तब तक हमारे बाजार पर भी इसका असर दिखेगा।
महंगाई का असर कुछ समय तक बना रहेगा।
मनीष गर्ग
प्रधान संपादक
The News Warrior
यह भी पढ़े:-
अब ग्रामीणों को घर द्वार पर मिलेगी टेस्ट कारवाने की सुविधा, 233 टेस्ट होंगे निशुल्क