पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में अपना इलाज करवाने जाना हो तो
पहले करें इस नम्बर पर फोन
THE NEWS WARRIOR
CHANDIGARH – 12 MARCH
बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ देने के लिए पी.जी.आई (PGI) चंडीगढ़ का नाम देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में आता है.
यहाँ भारतवर्ष से बड़ी तादाद से मरीज अपना ईलाज करवाने आते हैं I यह सब इस संस्थान द्वारा मुहैया करवाई जा रही उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाओं की वजह से हुआ है . अपने तजुर्बे और ईलाज की टेक्नीक की वजह से डॉक्टरों पर मरीजों का पूरा भरोसा बना हुआ है . यहाँ पर पंजाब और चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि हिमाचल ,हरियाणा ,जम्मू कश्मीर , उत्तराखंड से सबसे ज्यादा मरीज ईलाज करवाने आते हैं . कोरोना के बाद यहाँ भी चिकित्सा प्रभावित हुई हैं और OPD को कुछ महीनों के लिए बंद कर दिया गया था .परन्तु अब धीरे धीरे यह सेवाएँ मरीजों के लिए खोल दी हैं .
अगर आप अपना इलाज PGI से करवाना चाहते हों या पहले से आपका ईलाज यहाँ पर चला हुआ है और आप चेक्अप के लिए आना चाहते हो तो वहां जाने से पहले आपको PGI प्रसाशन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करना होगा और आपको पहले अपॉइंटमेंट लेनी होगी उसके बाद ही आप अपना चेकअप करवा सकते हैं यह सिर्फ OPD मरीजों को करना होगा . इमरजेंसी मरीज सीधे यहाँ आ सकते हैं
यह रहे नम्बर
0172-2756868 ,
0172-2755991.
इन नंबर पर संपर्क करके पहले अपॉइंटमेंट लें फिर इनके द्वारा बताई तारीख़ को ही चेकअप के लिए आएं ! !!
यह भी पढ़ें -:
चूड़ियाँ बेचने वाले दुकानदार की वजह से लगी थी हिमाचल में विधायकों को पेंशन !
;;;;;;