बिलासपुर जिला के इस युवा ने 18 से 44 वर्ग में वैक्सीन की पहली डोज लगवा कर CM रिलीफ फण्ड में क्यों डालें 1100 रुपए पढ़ें पूरी खबर

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 54 Second

बिलासपुर जिला के इस युवा ने 18 से 44 वर्ग में वैक्सीन की पहली डोज लगवा कर CM कोविड केयर फण्ड में क्यों डालें 1100 रुपए पढ़ें पूरी खबर

THE NEWS WARRIOR

BILASPUR 18 मई 

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले दिन युवाओं में खूब जोश दिखा। सोमवार को 19810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि 21090 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला के उपनगर कसुम्पटी स्थित सरकारी स्कूल में इस अभियान का शुभारंभ किया। टीकाकरण के लिए प्रदेश में 213 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बिलासपुर जिला का एक युवा डॉ आशीष नड्डा  सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना रहा कारण उनकी यह  पोस्ट जिसे पढ़ते ही वह चर्चा में आ गई और  वायरल होने लग गई

यह थी वह पोस्ट 

हुआ यह इस युवक  ने 18 से 44 वर्ग में  वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए पहले इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए विज्ञानिकों , मेडिकल स्टाफ के साथ हिमाचल सरकार को  निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए विशेष  धन्यवाद करते हुए  CM रिलीफ फण्ड में 1100 रुपए डोनेट किए  .

उसके बाद युवक की तारीफ़ सोशल  मीडिया में शुरू हो गई हिमाचल सरकार  में सह जनसम्पर्क अधिकारी  अजय बनियाल ने  फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा लो अभी तक फेसबुक पर एकमात्र व्यक्ति आशीष नड्डा जी हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद कम रिलीफ फंड में योगदान दिया है हो सके तो आप भी करें  .

इस पोस्ट पर आशीष नड्डा ने अजय बनियाल का आभार करते हुए लिखा की आखिर उन्होंने facebook पर क्यों पोस्ट किया

आप भी पढ़ें .

इसके बाद इस युवक की मुहीम ने रंग पकड़ना शुरू कर दिया और युवाओं ने वैक्सीन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया

कोटखाई की रहने वाली पारुल बुस्टा ने भी  COVID वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद HP COVID 19 solidarity Response Fund में 600 रुपए का योगदान दिया है।

तो वहीँ पालमपुर के सुनील कटोच ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग कोविड -19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वैक्सीन की पहली डोज़ रोटरी भवन पालमपुर में ली। और इस दौरान उन्होंने ‘HP COVID-19 Solidarity Response Fund’ में

5000 रुपए का अंशदान दिया . इन सबकी मुहीम को सोशल मीडिया पर गति अजय बनियाल दे रहे थे और अपील भी कर रहे थे.

डॉ आशीष नड्डा जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लेहडीसरेल के गाँव डूमेहर से हैं. आशीष  ने IIT दिल्ली से सोलर एनर्जी में पीएचडी की है और वर्ड बैंक , यूनाइटेड नेशन ऑफ़ UN में सोलर कंसल्टेंट हैं .

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर समाजिक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं . उनकी इस मुहीम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है . आप भी इस खबर को पढने के बाद उनकी इस मुहीम का हिस्सा बनें

 

गौरतलब है अब तक 21,090 लोगों ने अपनी सारिणी बुक करवा दी है। इस आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की अगली तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। 18 मई को कोविन पोर्टल सत्र की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। टीकाकरण के अन्य सत्र 24, 27 और 31 मई को आयोजित किए जाएंगे। सीएम ने लोगों से स्वयं का पंजीकरण करवाकर अपनी अप्वांइटमेंट बुक करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केंद्रों में अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील भी की है।.

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर की भेजी चिकित्सा सामग्री पहुंची चंबा

Spread the love विधानसभा उपाध्यक्ष ने  जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर  का चिकित्सा  सामग्री के लिए  व्यक्त किया आभार   संक्रमण की  कड़ी को तोड़ने के लिए निर्धारित सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं लोग THE NEWS WARRIOR चंबा ,18  मई   विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने बीजेपी […]

You May Like