सदर विधायक सुभाष ठाकुर
*जाहू बिलासपुर बस को समैला मोड़ तक चलवाने पर किया सदर विधायक का थैंक्स
*तल्याणा से शिमला बस फिर से हो शुरू करने की लोंगो ने रखी मांग
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर-: 05-03 -21
बिलासपुर जिला की सदर विधानसभा क्षेत्र के तल्याणा पंचायत वासियों की मांग को पूरा करते हुए
विधायक सुभाष ठाकुर ने जाहू से बिलासपुर चलने वाली HRTC की बस को अब समैला मोड़ तक करवा दिया है .
जिससे इस इलाके के हजारों हजारों लोंगो को इस सुविधा का लाभ मिला है .
यह बस पहले तल्याणा तक आती थी .परन्तु अब इसे लुहारडा, मोरसिंघी होते हुए समैला मोड़ तक कर दिया है .
तल्याणा पंचायत के पूर्व उप प्रधान रमेश चंद वर्मा ,डॉ राकेश वर्मा ,कमलेश कुमार ,
अजय ,संजीव ,राजेश ,सुषमा देवी ,नीलम कुमारी मंजू देवी सहित इलाका वासियों ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद किया है .
*तल्याणा से शिमला बस एक बार फिर से हो शुरू – रमेश चंद वर्मा (पूर्व उप प्रधान तल्याणा पंचायत)
तल्याणा पंचायत के पूर्व उप प्रधान रमेश चंद वर्मा ने इसके साथ ही विधायक से मांग की है कि पांच सालों से बंद पड़ी
तल्याणा -शिमला बस को भी एक बार फिर से शुरू किया जाए .
इन्होने कहा कि यह बस पहले सुबह 5 :30 बजे तल्याणा से चलती थी और त्रिफालघाट,तलेली ,डैहर,पंजगाई ,बरमाना होते हुए जाती थी.
जिससे हजारों लोंगो को इस बस का लाभ मिलता था . इसलिए विधयाक से मांग है की इस बस को प्राथमिकता के आधार पर दुबारा से शुरू किया जाए .
यह भी पढ़ें -:
SDM चंबा ने बीपीएल सूची से हटाए 20 अपात्र पढ़ें पूरी खबर