Read Time:1 Minute, 44 Second
बन्दला में प्रधान सतीश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बिलासपुर – मंगलवार 28 सितंबर को हिमाचल प्रदेश की जिला बिलासपुर के पैराग्लाइडिंग स्टेशन बन्दला में एसआईवी शुरुआत हुई है। इस दौरान आयोजित हुए कार्यक्रम का स्थानीय ग्राम पंचायत बन्दला के प्रधान ठाकुर ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता को पंचायत प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। इस दौरान उनके मुख्य कोच के रूप में अभिजीत मलिक, अजय शर्मा व अंकुर ठाकुर के साथ 20 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान सतीश ठाकुर ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर का समस्त जनता की तरफ से बन्दला पैराग्लाइडिंग साइट का कार्य व सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो कार्य 1996 से नहीं हो पाया था वह विधायक महोदय के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है।
यह भी पढ़े – JNU में कथित देश विरोधी नारेबाजी से चर्चा में आए कन्हैया कुमार आज होंगे कांग्रेस में शामिल