बिलासपुर : घुमारवीं के पहलवान निशांत उर्फ़ नीशू पहलवान ने बचाई पुल से कूदने वाले युवक की जान
बिलासपुर : घुमारवीं के पहलवान निशांत उर्फ़ नीशू पहलवान जब अपनी गाड़ी से कंदरोर जा रहा था रास्ते में अचानक उसकी नज़र एक युवक पर पड़ी जो दरिया में छलांग लगा रहा था। निशांत ने बड़ी बहादुरी से उसे पकड़ा और शौर सुनाई देने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। हालांकि छलांग लगाने वाले युवक का कड़ा बचाने वाले युवक के हाथ लगा और युवक ने तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसे बाहर न निकाल दिया हो। पहलवान युवक के इस नेक कार्य का सलाम।
युवक के पास से फोरेस्ट गार्ड भर्ती का एडमिट कार्ड प्राप्त हुआ है।बता दें कि पहले भी कई बार लोगों द्वारा इस कंदरौर ब्रिज से कूदने की कोशिश की जा चुकी है। लिहाजा, प्रशासन के आदेश पर पुल के दोनों तरफ ऊंची जाली लगा दी गई है, ताकि आत्महत्या की वारदातों को टाला जा सके। युवक को बचाने की कोशिश में जुटे लोगों से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वो जाली में अटका हुआ है तो दूसरी तरफ लोगों ने उसे खींच कर पकड़ा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि युवक फाॅरेस्ट में भर्ती को लेकर कहीं डिप्रेशन में तो नहीं था। 12 फरवरी 1996 को जन्में सोमनाथ का जीवन बच गया है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक तुरंत ही युवक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचना दे दी गई थी।