हिमाचल प्रदेश : भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आधार पर अब होगा नए सड़क मार्गों का निर्माण।
शिमला, 7 अक्टूबर 2021
शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आधार पर नये सड़क मार्गों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में हो रहें भूस्खलन, प्राकृतिक आपदा , के चलते सड़कों को हो रहे नुकसान एवं जनता की परेशानी के चलते यह फैसला लिया गया है। सरकार ने इसका प्लान तैयार कर लिया है। हिमाचल पहाड़ी इलाका है। सड़कें पहाड़ों से होकर गुजरती हैं। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कोई सड़क बनाने से पहले जियोलॉजिकल रिपोर्ट देखी जाएगी। सर्वे रिपोर्ट में अगर पहाड़ी खिसकने वाली होगी तो डीपीआर नहीं बनेगी। ऐसे में सड़कों का रूट बदला जाएगा।
प्रदेश में अभी लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की रिपोर्ट के आधार पर सड़कों का निर्माण किया जाता है। हिमाचल में ज्यादातर गांवों की सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत होता है। सड़कों और अन्य योजनाओं को लेकर सरकार की ओर से हर साल विधायक प्राथमिकताएं मांगी जाती हैं। इसमें सड़क अनिवार्य रहती है। विधायक की प्राथमिकता के बात लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मौके का मुआयना करते हैं। अगर मौके पर किसी व्यक्ति की जमीन आती है तो उन्हें उक्त जमीन उन्हें विभाग के नाम करना होता है।