बॉलीवुड – नवाजुद्दीन सिद्दीकी की “अद्भुत” का टीजर रिलीज, राजकुमार राव की “हम 2 हमारे 2” 29 को होगी रिलीज
बॉलीवुड में अपकमिंग फिल्म “हम दो हमारे दो” कि रिलीज डेट सामने आ गई है फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी राजकुमार राव द्वारा नए टीज़र को शेयर करते हुए अपने फैंस को दी गई। फिल्म 29 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। एक्टर राजकुमार राव ने टीज़र को शेयर करते हुए लिखा “ यह दिवाली फैमिली वाली। पेश है “ हम दो हमारे दो” का टीज़र। फिल्म जल्द ही डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित होगी”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी अभिषेक, प्रशांत झा और अभिजीत खुमान ने लिखी है। वहीं फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक आम भूमिका में दिखेंगे। “मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की कहानी एक युवा विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में यह जोड़ा जीवन के खालीपन को भरने के लिए माता पिता गोद में लेने का एक अनोखा फैसला करता है।
वही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म अद्भुत का टीजर रिलीज हुआ है। नवाजुद्दीन द्वारा इस फिल्म के टीज़र को शेयर किया गया है। उन्होंने लिखा “फिल्म अद्भुत की यात्रा शुरू हो गई है निर्देशक सब्बीर के साथ इस तरह के चरित्र की खोज करना एक रोमांचकारी प्रक्रिया है”। नवाजुद्दीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस टीज़र को कुछ ही घंटों में 1,48,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। फिल्म के निर्देशक सब्बीर द्वारा ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई है। यह फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी का तड़का होगी।
The #ADBHUT journey begins !
It will be a thrilling process of exploring such a character with Director @sabbir24x7
Looking forward to this @DianaPenty @shreya_dhan13 & @rohanvmehra #FilmingBegins #AdbhutTheFilm @vivekkrishnani @SonyPicsIndia @sonypicsfilmsin @SabbirKhanFilms pic.twitter.com/t6qstrB0Oi— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2021
यह भी पढ़े – The News Warrior की खबर पर मोहर, उपचुनाव में यह होंगे भाजपा प्रत्याशी,The News Warrior ने पिछले कल ही बता दिया था भाजपा किसको प्रत्याशी उतार सकती है